जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकरघट्टा पुलिस ने की 3 वारण्टी अभियुक्तों को दबोचा, न्यायिक मजिस्टेट चकिया ने जारी किया था वारंट

तीनों की गिरफ्तारी के बाद सभी को नियमानुसार दाखिल कर न्यायालय अपर न्यायिक मजिस्टेट चकिया महोदय के समक्ष पेश करने के लिए भेजा गया।
 

चंदौली जिले की चकरघट्टा पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया द्वारा जारी किए गए वारंट के बाद तीनों वारंटी काफी दिनों से फरार चल रहे थे। यह तीनों चकरघट्टा थाना इलाके के रहने वाले बताए जाते हैं।

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा वांछित व वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद ने अपने हमराहियों के साथ वांछित व वारण्टीगण के घर व मिलने वाले संभावित स्थानों पर दबिश दिया गया।

इसी क्रम में न्यायालय अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) न्यायिक मजिस्टेट चकिया के द्वारा जारी वारण्ट सम्बन्धित वाद संख्या 502/14 अन्तर्गत धारा 26 वन अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टीगण 1. लक्ष्मी पुत्र सुन्नर 2. राजेन्द्र पुत्र पृथ्वी निवासीगण ग्राम हनुमानपुर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली 3. सीताराम पुत्र घमण्डी निवासी ग्राम ठठवा थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया। तीनों की गिरफ्तारी के बाद सभी को नियमानुसार दाखिल कर न्यायालय अपर न्यायिक मजिस्टेट चकिया महोदय के समक्ष पेश करने के लिए भेजा गया।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद, हेड कॉन्स्टेबल शशिकान्त यादव, कॉन्स्टेबल आनन्द मौर्या सम्मलित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*