बैटरी चोरों की किस्मत ने लगाया शॉर्ट सर्किट, सीसीटीवी ने किया फ्यूज

बैटरी बेचने जा रहे चोर को चकरघट्टा पुलिस ने पकड़ा
चोरी की बैटरी और 5,000 रुपये बरामद
चोरों ने सारे गुनाह किए कबूल
चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के एक चोर ने सोचा था कि बैटरी चुराकर पैसे कमाएगा, लेकिन वह यह भूल गया कि आधुनिक तकनीक से लैस पुलिस के सामने उसकी हर चालाकी फेल हो जाएगी। बरवाडीह निवासी इकबाल खान के घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर से बैटरी चोरी की घटना ने उस वक्त नया मोड़ लिया, जब सीसीटीवी ने उसकी हरकतें कैमरे में कैद कर लीं।

"बिकने से पहले पकड़ गई बैटरी"
बताया जा रहा है कि थाना चकरघट्टा के बरवाटाड़ निवासी चोर संजय यादव बैटरी को बेचने के लिए सोनभद्र की ओर बढ़ रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे बुधवार को दोपहर में जयमोहनी रेशम प्लांट के पास धर दबोचा। उसके पास से चोरी की बैटरी और 5,000 रुपये बरामद हुए।
"इतिहास भी उतना ही काला"
सिर्फ बैटरी चोरी तक ही बात सीमित नहीं थी। थानाध्यक्ष भूपेंद्र निषाद ने बताया कि संजय पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ रावर्टसगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सटीक जानकारी के आधार पर पुलिस ने चोर को पकड़ने का प्लान तैयार किया। गिरफ्तारी के बाद संजय ने खुद अपने सारे गुनाह कबूल कर लिए।
"तकनीक और सतर्कता की ताकत"
यह घटना सिर्फ चोरी की नहीं, बल्कि यह दिखाती है कि तकनीक और पुलिस की सतर्कता कैसे अपराधियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।"चोरी के ख्वाब देखने से पहले यह याद रखना जरूरी है कि सीसीटीवी कैमरा हर जगह है।" पुलिस की यह कार्रवाई हर अपराधी को आगाह करती है कि गलत रास्ते पर चलकर मंजिल तक पहुंचना अब नामुमकिन है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*