नौगढ़ में अंधे की मेहनत पर डाका डालने वाले अरेस्ट, चकरघट्टा पुलिस ने दबोचा
अंधे का धान और साइकिल लेकर भागे रहे थे चोर
12 घंटे में पकड़े गए दोनों चोर
चकरघट्टा पुलिस ने की मेहनत
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने इंसानियत पर सवाल खड़े कर दिए। चोरों ने अपनी हरकतों से साबित कर दिया कि उनके लिए नैतिकता का कोई मतलब नहीं है। चोरों ने एक अंधे व्यक्ति के घर से न सिर्फ दो बोरियां धान कल (45 किलो) चुरा ली, बल्कि उसके रोजमर्रा के सफर का साधन, साइकिल भी उठा ले गए।
आपको बता दें कि चकरघटृटा थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत के महादेवपुर गांव में बेचन चौहान, जो नेत्रहीन हैं, उनकी घर की सुरक्षा का भरोसा गांव की सादगी और अपने आसपास के लोगों पर था। लेकिन जब सुबह घर का दरवाजा खुला, तो धान के बोरे और साइकिल गायब मिले। यह दृश्य किसी त्रासदी से कम नहीं था। उसके भाई सीताराम चौहान ने जैसे ही घर से धन और साइकिल गायब होने की सूचना दी, चकराघट्टा थाना पुलिस हरकत में आ गई।
पुलिस पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद की टीम ने तेजी से काम किया। शनिवार को सुबह मुखबिर से सूचना मिली की, दो संदिग्ध दीपक उर्फ छोटू और लल्लन कहीं जाने की तैयारी में हैं। पुलिस ने तुरंत एक जाल बिछाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान चोरों के पास से दो साइकिल और और 45 किलो धान बरामद हुआ। चोरी के महज 12 घंटे के भीतर पुलिस ने मामले को सुलझाकर अपनी चुस्ती का सबूत दे दिया।
चोरी की योजना : क्या सोचा होगा चोरों ने ?
चोर शायद यह सोचकर खुश थे कि एक अंधा व्यक्ति उनकी पहचान नहीं कर सकेगा, लेकिन वह यह भूल गए कि अपराध की सजा जरूर मिलती है। चोर पकड़े गए और उनके पास से धान के दोनों बोरे और साइकिल बरामद हो गई। यह घटना सिर्फ एक चोरी नहीं थी। यह एक अंधे व्यक्ति के भरोसे और उसकी मेहनत पर चोट थी। लेकिन पुलिस ने साबित कर दिया कि अपराधी चाहे कितने भी शातिर क्यों न हों, कानून की नजर से बच नहीं सकते। पुलिस की कार्यवाही की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*