जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सीएमओ साहब ध्यान दीजिए, खराब सोलर और बिना तेल का जनरेटर, कैसे चलेगा अस्पताल का काम ​​​​​​​

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में लगा सोलर सिस्टम महीनों से खराब चल रहा है और इसकी मरम्मत के नाम पर बहानेबाजी हो रही है। इसी के कारण यहां बिजली न रहने पर मशीने काम नहीं करती हैं और मरीज व चिकित्सक भी परेशान होते हैं।
 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ़ में सोलर सिस्टम फेल

रोशनी के लिए जनरेटर में तेल नहीं

टॉर्च जलाकर करना पड़ता है इलाज 

 

चंदौली जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में लगा सोलर सिस्टम महीनों से खराब चल रहा है और इसकी मरम्मत के नाम पर बहानेबाजी हो रही है। इसी के कारण यहां बिजली न रहने पर मशीने काम नहीं करती हैं और मरीज व चिकित्सक भी परेशान होते हैं। यहां के जनरेटर में पर्याप्त डीजल भी नहीं मिल पा रहा है। जिससे वहां प्रकाश व हवा की व्यवस्था दी जा सके। 

नौगढ़ इलाके में सुविधाओं का हमेशा टोटा रहे है। इसके लिए अधिकारी भी कम ही ध्यान देते हैं। बुधवार की शाम बिजली नहीं होने से चिकित्सकों ने अस्पताल में आए मरीजों का मोबाइल टार्च जलाकर इलाज करना पड़ रहा है। इससे मरीजों और तीमारदारों में आक्रोश है। वहीं बेतहाशा गर्मी में स्वास्थ्य कर्मी व मरीज काफी परेशान हैं। 

बताया जा रहा है कि यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बिजली कटौती के दौरान भी अनवरत प्रकाश की सुविधा मुहैया कराने के लिए वहां 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाया गया है। लेकिन मरम्मत न होने और तकनीकी कारणों से काफी दिनों से खराब चल रहा है। इसके अलावा यहां लगाए गए जनरेटर में डीजल का अभाव होने से कभी नहीं चलाया जाता है। जिससे बिजली कटौती के दौरान अस्पताल में अंधेरा छा जाता है।

लोगों ने कहा कि बुधवार को सायंकाल से ही रात्रि 8 बजे तक जारी बिजली कटौती के दौरान स्वास्थ्य कर्मी व मरीज काफी परेशान दिखे। बुधवार को देर शाम तबीयत खराब होने पर ईलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंची बाघी गांव की 77 वर्षीय रामदुलारी का डा. अजीत कुमार ने मोबाइल टार्च की रोशनी में ईलाज किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी समुचित सुविधा का लाभ नहीं मिल पाने के साथ ही दिन में भी काफी गर्मी का सहन कर चिकित्सक मरीजों का दवा उपचार कर रहे हैं।

 शौचालय व पेशाब घर भी काफी गंदा पड़ा है। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि अस्पताल में पेयजल व प्रकाश की सुविधा का काफी अभाव है, जिससे परेशानी होती रहती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*