चंदौली जिले में नौगढ़ थाना क्षेत्र के गोलाबाद गांव में शौच करने गए एक बुजुर्ग का पैर फिसलने के कारण नाले में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के बाद पहुंचे परिजनों ने शव को बाहर निकाला। उन्हें अंतिम संस्कार के लिए मणिकर्णिका घाट वाराणसी ले जाया गया।
आपको बता दें कि नौगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई बारिश से कई जगह नाले में जलभराव हो गया है। तहसील नौगढ़ क्षेत्र में गोलाबाद बंधी का पानी उफान पर है। इससे जुड़े नालों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।
नौगढ़ थाना क्षेत्र के गोलाबाद गांव निवासी छैबर विश्वकर्मा (70) गुरुवार की भोर लगभग चार बजे शौच करने के लिए घर से निकले हुए थे। अचानक उनका एक पैर फिसल जाने के कारण वह नाले के पानी में गिर गए और पानी की बहाव काफी दूर तक ले गया और डूबने से उनकी मौत हो गई।
घरवालों की जानकारी होने पर खोजबीन के बाद गहरे नाले से उनका शव निकाला। परिवार के लोगों द्वारा उनका अंतिम संस्कार मणिकार्णिका घाट वाराणसी पर किया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*