जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में मुख्य वन संरक्षक ने पौधरोपण की देखी हकीकत, स्मृति वाटिका में लगाया पौधा

 


चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में 1 से 7 जुलाई तक कराए गए पौधारोपण का जायजा लेने हेतु मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) डॉ एसएन मिश्रा नौगढ़ पहुंचे।


 इस दौरान वृक्षारोपण स्थलों का निरीक्षण करते हुए जहां उन्होंने टेंचो पर देसी बबूल, महुआ और चिलबिल के बीजों का बुआन कराये जाने का निर्देश दिया। वहीं वन क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले तथा वन संपदा नष्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने को कहा। 


मुख्य वन संरक्षक ने डॉ एस एन मिश्रा प्रभाग के जयमोहनी रेंज में मृतकों की याद में बनाए जा रहे  स्मृति वाटिका को देख काफी प्रसन्न हुए। यहां उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर दिनेश सिंह के साथ पौधारोपण भी किया।


इस दौरान नौगढ़ रेंज के सामाजिक वानिकी योजना से 15 हेक्टेयर में कराए गए पौधारोपण कार्यक्षेत्र चमरुआ, गड़हिया घाट एवं जयमोहनी रेंज के नउवाझोर  में 15 हेक्टेयर, नौडिहवां में 15 हेक्टेयर प्रथम और 10 हेक्टेयर द्वितीय के अलावा मझगाई रेंज में भुतहावर में 20 हेक्टेयर, परहवां में 10 हेक्टेयर में कराए गए पौधारोपण की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया।


 मुख्य वन संरक्षक को प्रभागीय वनाधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि 1 जुलाई से 15 अगस्त तक होने वाले पौधरोपण के लिए प्रभाग की 31 नर्सरीओं में 5 6 लाख पौधे तैयार किए गए थे । जिसमें वन विभाग के द्वारा 27 लाख 12 हजार पौधों का रोपण कराया जा चुका  है। जबकि रोपड़ के लिए अन्य विभाग को 22 लाख पौधे दिए गए , पौधे खराब होने, लाने- ले जाने में टूटने और सूखने के कारण 10 फ़ीसदी अतिरिक्त पौधे तैयार किए गए थे।

रिपोर्टर - अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*