एसपी साहब नौगढ़ में खुलेआम हो रही है गुंडई..
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में एक मनबढ़ ने वनवासियों द्वारा बनवाए जा रहे मुख्यमंत्री आवास को रुकवा दिया, इससे भी दिल नहीं भरा तो रविवार की रात को धमकाते हुए 7 आवासों का दीवाल तोड़कर गिरा दिया। सोमवार को वनवासीयो का कुनबा एसडीएम, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी के यहां गुहार लगाते दिखे। अपने जानमाल की रक्षा करने हेतु थाना नौगढ़ में मनबढ़ के खिलाफ तहरीर भी दिया। सीओ नक्सल नीरज सिंह का कहना है कि शिकायत मिली है आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु थाना नौगढ़ की पुलिस को निर्देश दिया गया है।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत अमृतपुर के विनायकपुर गांव में भूमिहीन राम सुभाष, कैरी , लक्ष्मीना, मालवती, मिंता, हरिश्चंद्र, संतरा समेत 7 मूसहरो को मुख्यमंत्री आवास आवंटित किया गया है। एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता के निर्देश पर हल्का लेखपाल और कानूनगो ने गांव सभा की भूमि पर काबिज़ मनबढ़ को बेदखल करके मूसहरों को नापी करते हुए भूमि का आवंटन किया है।
आरोप है कि भूमि आवंटन नापी के दौरान से ही आरोपी निर्माण कार्य में रोड़ा बना हुआ है। खाते में मुख्यमंत्री आवास योजना की पहली किस्त ₹44000 आने के बाद से ही वनवासियों ने परिवार- बच्चों के साथ लगकर दीवाल निर्माण का कार्य कर रहे थे। इस दौरान उसने काम को रुकवाया भी लेकिन निर्माण ना रुकने पर उसे नागवार लगा। रविवार की रात वह कुछ लोगों के साथ पहुंचकर सभी आवासों के दीवालों को गिराने लगा। वनवासियों के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। बस्तियों से वन वासियों का कुनबा सुबह अधिकारियों से फरियाद करने पहुंचा और थाना नौगढ़ में भी तहरीर दिया है।
खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने बताया कि हल्का लेखपाल के साथ पंचायत सचिव गुड्डू प्रसाद को मौके पर जाकर सत्यापन करने को कहा गया है। सीओ नक्सल नीरज सिंह ने कहा है कि शिकायत मिली है मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारी नौगढ़ को भी सख्त निर्देश दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*