जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में अफसर हुए अलर्ट, सीओ ने पुलिस कर्मियों के साथ किया पैदल गस्त

 


चंदौली जिले के नौगढ़ में त्योहारों को लेकर पुलिस अफसर अलर्ट हैं। एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सीओ श्रुति गुप्ता ने सायं काल कस्बा नौगढ़ में पैदल मार्च निकालकर सुरक्षित माहौल का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने जहां पुलिस के सतर्क रहने का लोगों को एहसास कराया वहीं खुराफाती तत्वों को भी कड़ा संदेश दिया। 


 आपको बता दें कि 20 अगस्त को मोहर्रम और 22 दिसंबर को रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए गुरुवार को देर शाम सीओ गुप्ता  फोर्स के साथ सड़क पर पैदल निकली। सीओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुर्गा मंदिर पोखरा के रास्ते कस्बा नौगढ़ में पैदल भ्रमण किया।

CO did foot patrol

 पुलिसकर्मियों ने दुपहिया वाहनों की तलाशी और उनके वाहनों के कागजात भी देखे। पुलिस बल के साथ पैदल गश्त के दौरान सीओ व्यापारियों से भी रूबरू हुई और उनसे बातचीत कर सुरक्षा और मुहर्रम, रक्षाबंधन त्योहार को लेकर होने वाली समस्याएं पूछी। साथ ही उन्हें निडर रहने और पुलिस के सतर्क होने का अहसास कराया।


 इस गश्त के दौरान चौकी इंचार्ज अमदहां राधा कृष्ण यादव के अलावा उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह समेत सदल बल के साथ मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*