CRPF के जवानों ने की नौगढ़ के जंगलों में कांबिंग, चलाया तलाशी अभियान CRPF
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के नौगढ़ में राजीव कुमार चौधरी कमांडेंट 148 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के आदेश पर मुकेश कुमार तिवारी सहायक कमांडेंट डी /148 बटालियन नौगढ़ व निरीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में नक्सल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों घने जंगलों, गुफाओं, पशुओं की अडा़रो,जलाशयों में सघन जाँच की गयी।
जमसोती,कोइलरवाहनुमान,गुठौली,लौवारीकला,नोनवट,सपहर, पंडी और लेड़हा के जंगलों एवं पहाड़ी मे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों द्वारा सघन कांबिंग की गयी। कांबिंग अभियान के दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिला। इस दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कारगर बनाने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नौगढ़ एंव चन्द्रप्रभा के जवानों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया।
सहायक कमांडेंट मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि देश में चल रही महामारी से लड़ने के लिए सरकार हर वह कदम उठा रही है। जिससे लोग सुरक्षित रहे, ग्रामीणों से कहा गया कि आप लोग अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखें और खाना खाने से पहले स्वंय व बच्चों के हाथ को अच्छी तरह साबुन से धोएं, इसके बाद ही भोजन करें ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*