नौगढ़ पुलिस का सराहनीय कार्य, इस लापता व्यक्ति की तलाश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना पर मिले गुमशुदा व्यक्ति दिलीप सिंह श्याम पुत्र करम सिंह श्याम निवासी देवरी कला ओपी कोटमी थाना पेन्ड्रा जिला विलासपुर छत्तीसगढ़ जो दिनांक 27.01.2020 को ग्राम देवखत में मिला था।
बताते चले कि उपरोक्त व्यक्ति जो मानसिक रूप से कमजोर लग रहा था। उससे काफी पूछताछ कर व अथक प्रयास से उसके बताये गये पता के जरिये आफिसियल बेबसाइट की मदद से संबंधित थाना का मोबाइल नम्बर निकाल कर उस पर सम्पर्क कर उपरोक्त व्यक्ति के बारे में अवगत कराया गया और उसके परिजनों को सूचना भिजवाया गया। जिसके फलस्वरूप दिनांक 28.01.2020 को उनके परिजन/भाई मनोज सिंह श्याम पुत्र करम सिंह, करम सिंह पुत्र स्व0 गोकुल एवं विनोद गिरी गोस्वामी पुत्र विजय गिरी गोस्वामी, सागर सिंह पेन्द्रो पुत्र शिवनाथ सिंह पेन्द्रों व रामलाल ओट्टी पुत्र स्व0 भैयालाल समस्त निवासीगण देवरी कला ओपी कोटमी थाना पेन्ड्रा जिला विलासपुर छत्तीसगढ़ थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली पर आये।
जिनसे पूछताछ कर गुमशुदा व्यक्ति को सुपुर्द किया गया। उनके परिजनों के द्वारा बताया गया कि मेरा भाई दिलीप सिंह श्याम अगस्त 2019 से लापता था। गुमशुदा दिलीप सिंह श्याम के मिलने से सभी परिजन काफी खुश थे तथा इस कार्य हेतु चन्दौली पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*