जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चार लोगों ने पीट-पीटकर ले ली गाय की जान, मामला दर्ज करने की मांग

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के मझगांई निवासी राम भरत यादव पुत्र स्वर्गीय तुलसी की गाय चरने के लिए जय मोहनी रेंज के चोरमरवा बीट में सरहस ताल के जंगल में चरने गई थी तभी बाबूलाल पुत्र राम प्यारे, रामप्यारे पुत्र कल्लू, वीरेंद्र, सुरेंद्र पुत्र कल्लू इत्यादि लोगों ने मिलकर गाय को घेरकर पीट-पीटकर
 
चार लोगों ने पीट-पीटकर ले ली गाय की जान, मामला दर्ज करने की मांग

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के मझगांई निवासी राम भरत यादव पुत्र स्वर्गीय तुलसी की गाय चरने के लिए जय मोहनी रेंज के चोरमरवा बीट में सरहस ताल के जंगल में चरने गई थी तभी बाबूलाल पुत्र राम प्यारे, रामप्यारे पुत्र कल्लू, वीरेंद्र, सुरेंद्र पुत्र कल्लू इत्यादि लोगों ने मिलकर गाय को घेरकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

इस संबंध में मिली जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है कि बीती रात में राम भरत अपनी पशु को जंगल में चरने के लिए छोड़ दिए थे तो जब उनकी गाय शाम को घर वापस नहीं आई तो खोजने लगे। काफी रात तक खोजने के बाद गाय नहीं मिली। इसकी वजह से वह घर वापस आ गए। अगले दिन फिर सुबह होते ही घर से फिर दोबारा जंगल में खोजने के लिए जब गए तो कुछ चरवाहों के द्वारा बताया गया कि आपकी गाय चर रही थी यही जहां जंगल काटकर कुछ झोपड़ियां लगाए हुए लोगों ने उसे मार डाला है।

लोगों के कहने पर पता चला कि वनवासी लोग उस गाय को छेक करके लाठी-डंडों से पीट रहे थे और उसी से वह मर गयी है। बाद में उसे खींच कर नदी के किनारे लेकर जा रहे थे। तभी लोगों ने देखा था। मौके पर पहुंचकर जब देखा तो वहीं उनकी गाय मरी हुई अवस्था में पड़ी थी।

इसके बाद राम भरत ने गौ हत्या का प्रार्थना पत्र नौगढ़ थाने में देकर हत्यारों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए मांग की है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*