जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकरघट्टा थाने के दीवान की ब्रेन हेमरेज से मौत, पुलिस महकमे में दी गयी श्रद्धांजली, परिवार में मचा कोहराम

वह 20 दिसंबर  को स्वास्थ्य खराब होने पर  पांच दिन की छुट्टी लेकर अपने घर गया था। 22  दिसंबर को परिजनों ने थाने पर फोन कर उसे ब्रेन हेमरेज का अटैक आने की सूचना दी और वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती होना बताया।
 

चंदौली जिले के चकरघट्टा थाने की चौकी पर थी तैनाती

मझगावां पुलिस चौकी पर था तैनात

छुट्टी लेकर गया था घर

चंदौली जिले के नौगढ़ चकरघट्टा थाने से पांच दिन की छुट्टी लेकर घर गए दीवान की ब्रेन हेमरेज के अटैक  से मौत हो गई। अस्पताल में उसकी पत्नी ज्ञानमती और उसके दोनों बेटे संदीप और शुभम का रो-रो  कर बुरा हाल था ।

 ‌शुक्रवार को थाने पर पुलिसकर्मियों ने मौन धारण कर मृतक दीवान की आत्मा की शांति की कामना की। आजमगढ़ जिले के थाना रौनापार के बीडीपुर निवासी चंद्रसेन यादव (50) पुत्र फूलचंद यादव  चकरघट्टा थाने की मझगावां चौकी पर हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। वह 20 दिसंबर  को स्वास्थ्य खराब होने पर  पांच दिन की छुट्टी लेकर अपने घर गया था। 22  दिसंबर को परिजनों ने थाने पर फोन कर उसे ब्रेन हेमरेज का अटैक आने की सूचना दी और वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती होना बताया।

 chandrasen yadav died

सीओ आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि परिजनों ने फोन से सूचना दी कि उपचार के दौरान चंद्रसेन यादव की मौत हो गई। थाने पर‌ पुलिसकर्मियों ने  मौनधारण कर मृतक दीवान की आत्मा की शांति  की कामना की।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*