नौगढ़ के इलाकों मार्च कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ इलाके मेंसीआरपीएफ कमांडेंट राजीव कुमार चौधरी के निर्देश पर रविवार को डी /148 बटालियन नौगढ कैंप के सहायक कमाण्डेंट मुकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व मे सी आर पी एफ जवानो ने कहुअवाघाट व चिकनी गांव में सेनेटाइजर करके लोगों से साफ सफाई अपनाने व कुछ भी सेवन करने से पूर्व हाथों को हैन्डवास से अवश्य ही धोए जाने को कहा।
वहीं पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन भवनेश चिकारा के नेतृत्व में सहायक कमाण्डेंट भैसौड़ा इन्द्रजीत राना व थानाध्यक्ष चकरघट्टा रमेश प्रसाद ने सुरक्षा बल के जवानों ने बरवाडीह बाजार में फूट मार्च करके दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने व हर लोगों को माष्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करने को कहा।
साथ ही माष्क व ब्लीचिंग पावडर का भी वितरण किया गया ।
सुरक्षा बल अधिकारी ने लोगों से अपील किया कि वैश्विक माहामारी में लागू लांक डाउन का पूर्णतया पालन करके बहुत आवश्यक कार्य से ही बाहर निकले। 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों व वृद्धों को बाहर निकलने देने से परहेज किया जाय।
रमजान माह में संबन्धित वर्ग के लोग इबादत अपने अपने घरों में ही करें।
स्वयं की बरती गयी एहतियात ही कोरोना वायरस को बैकफूट पर जाने में सहायक सिद्ध होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*