जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बकरीद का त्यौहार के दिन सेवई बनाते समय फटा सिलेंडर, महिला समेत 8 लोग झुलसे, दो की हालत गंभीर

इबादत अली की पत्नी नजमा (27) घर के अन्दर मेहमानों के लिए सेंवई बना रही थी। इसी  दौरान तेज धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया, जिसमे नजमा आग से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
 

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के सोनवार गांव की घटना

बकरीद पर दोपहर में सेवई बनाते समय हादसा

सिलेंडर फटने से मासूम समेत कुल 8 लोग घायल

 चन्दौली जिले के तहसील नौगढ़ में‌ बकरीद पर दोपहर में सेवई बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर फटने से मासूम समेत कुल 8 लोग घायल हो गए। आस पास के लोगों ने सभी घायलों को नजदीक के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, कुछ देर बाद हालत बिगड़ने पर पर उन्हें दोपहर बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया जहां दो की हालत गंभीर होने पर जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया।

Cylinder blast
चकरघट्टा थाना क्षेत्र के सोनवार निवासी इबादत अली की पत्नी नजमा (27) घर के अन्दर मेहमानों के लिए सेंवई बना रही थी। इसी  दौरान तेज धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया, जिसमे नजमा आग से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई। धमाका इतना तेज था कि मकान की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। आवाज सुनकर घर के अंदर टेलीविजन देख रहे बच्चे घर के अंदर घुसे तो आग की लपटों से मासूम रजिया (11), अमिर अहमद (7), साफिया (9), असजद रजा (5), अहमद रजा (4) अलअशरफी (4) समीर (8)  झुलस गए।


 बच्चों की चीख पुकार सुनकर परिजनों और पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को घर से बाहर निकाल कर एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ देर बाद हालत बिगड़ने पर 108 एंबुलेंस से लादकर सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ लाया गया। जहां पर 50 फीसदी से अधिक झुलसे नजमा और समीर की हालत नाजुक होने पर यहां चिकित्सकों ने समुचित इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

 थानाध्यक्ष चकरघट्टा राजेश कुमार  ने बताया कि खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से हादसा हुआ है। सभी घायलों का सीएचसी नौगढ़ में इलाज चल रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*