जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DFO पहुंचे नौगढ़, देखी पौधरोपण की तैयारी, अग्रिम मृदा कार्यों की परखी गुणवत्ता

डीएफओ ने मानसून की तैयारियों के तहत मझगाई रेंज में पौधरोपण के लिए कराए जा रहे अग्रिम मृदा कार्यों की गुणवत्ता को देख प्रसन्नता जाहिर की।
 

36 लाख पौधों के तैयार करने का प्लान

अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई तेज करने का आदेश

DFO ने जाना नौगढ़ में तैयारी का हाल

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में मानसून सत्र में होने  वाले पौधरोपण की  तैयारियों का जायजा लेने हेतु अफसरों ने दौरा करना शुरू कर दिया है। इस साल वन विभाग के द्वारा 36 लाख पौधों  का रोपण किया जाएगा।  

डीएफओ रामनगर दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने मझगांई रेंज के भैंसोड़ा और गौरीदह नर्सरी में तैयार की जा रही पौध का निरीक्षण किया। इसके साथ ही विभिन्न वन क्षेत्रों का निरीक्षण कर अग्रिम मृदा कार्यों की गुणवत्ता को देखा।  वहीं वन क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के साथ वन संपदा नष्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का निर्देश क्षेत्रीय वनाधिकारी को दिया।

DFO inspection

डीएफओ ने मानसून की तैयारियों के तहत मझगाई रेंज में पौधरोपण के लिए कराए जा रहे अग्रिम मृदा कार्यों की गुणवत्ता को देख प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने नर्सरियों में उगाए जा रहे पौधों की  निरंतर निराई, गुड़ाई और सिंचाई करने का निर्देश रेंजर को दिया।

DFO inspection

मझगांई रेंज के सामाजिक वानिकी योजना से वन क्षेत्र भटेवा पहाड़ी, नौकाबांध प्रथम, द्वितीय, तृतीय के साथ ही परसहवा, कपसहवा, सुरसिरया के बीस-बीस हेक्टेयर में कराए गए अग्रिम मृदा कार्य में श्रमिकों द्वारा खोदे गए बोना नाली और गड्ढों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात रेंज के गौरीदह और भैंसोड़ा पौधशाला में  उगाए जा रहे 3.35 लाख पौधों सहित करीब 1.20 लाख पुराने पौधों को देखा। उन्होंने नर्सरी की साफ सफाई के साथ वनकर्मियों को पौधों के नियमित देखभाल करने के लिए निर्देशित किया। डीएफओ ने निर्देशित किया कि क्यारी में जिस प्रजाति के पौधे लगे हों, उसके बारे में वहां लगे बोर्ड पर भी जिक्र किया जाना चाहिए। उन्होंने सीजन के दौरान किसानों को अधिक से अधिक फलदार व छायादार पौधे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान वन दरोगा राजकुमार, शिवपाल, प्रसिद्धि प्रसाद समेत अन्य स्टाफ मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*