नौगढ़ में डीएफओ ने किया वृक्षारोपण का स्थलीय सत्यापन, पेड़ों की सुरक्षा पर दिया खास जोर
डीएफओ कहा - पौधों की निराई में न करें लापरवाही
देखभाल करना हम सबकी जिम्मेदारी
वृक्षारोपण स्थल में पौधरोपण की गिनती कराई
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में डीएफओ दिलीप श्रीवास्तव ने शनिवार को क्षेत्र के पांच वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मझगांई रेंज के पांच स्थानों पर लगाए गए पौधों की देखभाल और सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएफओ ने कर्मचारियों से पौधों की निराई - सफाई को लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधों की देखभाल में किसी भी प्रकार के लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
वन क्षेत्र नौगढ़ में सबसे पहले डीएफओ चिकनी गांव पहुंचे। वहां भटेवा पहाड़ी पर कराए गए पौधरोपण का हाल जाना। इसके साथ ही नउवानार वृक्षारोपण स्थल को देखा। इसके बाद रेंजर प्रमोद कुमार सिंह के साथ चकरघटृटा थाना क्षेत्र के रहमानपुर गांव पहुंचे। जहां वन क्षेत्र सागौनवा 20 हेक्टेयर के वृक्षारोपण स्थल में पौधरोपण की गिनती कराई।
डीएफओ ने पौधरोपण सुरक्षा में लगे कर्मचारियों से कहा कि निराई व सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक पौधा महत्वपूर्ण है। कोई भी पौधा झाड़- झंखाड़ की चपेट में नहीं आना चाहिए। इस दौरान रेंजर प्रमोद कुमार सिंह, वन दरोगा राजकुमार, वन दरोगा प्रसिद्धि समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*