DFO रामनगर की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में फैली दहशत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में डीएफओ रामनगर दिनेश सिंह के निर्देश पर जंगल की जमीन जुतान करने वालों के विरुद्ध वन विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। पिछले 72 घंटे में चार ट्रैक्टरों को पकड़कर जब्त करने की कार्यवाही से इलाके के अतिक्रमणकारियों में हड़कंप है। वन विभाग ने हल, चैन, रोटावेटर को भी पकड़ा है। आरोपियों के विरुद्ध भारतीय वन संरक्षण अधिनियम 1927 के विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की गई है।
आपको बता दें कि चंदौली सोनभद्र के सीमा पर आरक्षित वन भूमि में थाना क्षेत्र के सोनवार गांव के पास सटे जंगलों की जुताई कर रहे चार लोगों को पकड़ा है। इस दौरान दो ट्रैक्टर, हल एवं एक रोटावेटर भी बरामद किया है। वाहनों को सीज करके भारतीय वन संरक्षण अधिनियम की 1927 के विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई है। पकड़े गए लोगों के विरुद्ध वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने नौगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
नौगढ़ थाना क्षेत्र के सोनवार गांव से सटे मझगाई रेंज के हरदहवा वीट कंपार्टमेंट नंबर 11 के जंगल में शुक्रवार को दो ट्रैक्टरों से खेत बनाया जा रहा था। जंगल जोतने की शिकायत लगातार हल्का के वनरक्षक को मिल रही थीं। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा तो देखा गया कि ट्रैक्टरो से रोटावेटर के जरिए अवैध रूप से जुतान के बाद समतल किया जा रहा था। वन कर्मियों ने घेराबंदी करने के बाद मौके से भाग रहे चार लोगों को दौड़ाकर पकड़ लिया।
इस सम्बन्ध में वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने चंदौली समाचार को बताया कि चार आरोपियों में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जयमोहनी गांव के दो तथा कुशी डोर सोनभद्र के दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। वाहनों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। प्रभागीय कार्यालय रामनगर को सीजर रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी।
इस छापेमारी के दौरान चौकी इंचार्ज मझगावां भैरव नाथ यादव, वन दरोगा वीरेंद्र पांडे, वनरक्षकों में प्रसिद्ध प्रसाद, सत्येंद्र गुप्ता, सद्गुरु वर्मा, राजकुमार, शिवपाल चौहान समेत अन्य वन कर्मी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*