बकाया भुगतान और निष्कासन की कार्रवाई को लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में अपने 8 सूत्री मांगों को लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने सोमवार से जयमोहनी रेंज कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। इस दौरान सीनियारिटी लिस्ट के अनुरूप विनियमितीकरण न किए जाने और द्वेष भावना से प्राथमिकी दर्ज कराकर निष्कासन की कार्यवाही पर वन अधिकारियों के खिलाफ भड़ास भी निकाली।
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के बीच मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्य कर्मचारी महासंघ के संरक्षक त्रिवेणी खरवार एवं जिला संरक्षक रमाशंकर सिंह यादव ने कहा कि वर्ष 2012- 13 में जिलाधिकारी द्वारा बनाई गई समिति के द्वारा सत्यापन किए जाने के बाद 10 लाख 37 हजार 400 रुपए बकाया चल रहा है। वित्तीय वर्ष 2020 में माह अप्रैल से जुलाई तक का वेतन नहीं दिया गया है। सीनियारिटी लिस्ट के अनुरूप विनियमितीकरण किया जाएगा और इस मामले में दायर याचिका राज पिछड़ा वर्ग आयोग में लंबित चल रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष मुरारी मौर्य ने द्वेष वश किए गए प्राथमिकी को तत्काल निरस्त करने तथा निष्कासित दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को विभाग में वापस लेने के साथ ही प्रतिमाह वेतन 30 दिन पर दिए जाने को कहा। प्रदेशाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक मांगों पर अमल नहीं किया जाता है दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का धरना अनवरत जारी रहेगा और जरूरत पड़ी तो सड़क पर उतरकर आंदोलन भी किया जाएगा।
संचालन संगठन के मंत्री कमलेश यादव ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव, राम रतन चौहान के अलावा प्रभाग के अंतर्गत आने वाले नौगढ़, मझगाई,जयमोहनी, चंद्रप्रभा, राजपथ, चकिया, चहनिया रेंज के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*