नौगढ़ में फिर फैला डायरिया, जमसोती गांव में 40 से अधिक हुए बीमार
चंदौली जिले के नौगढ़ विकासखंड में एक बार फिर डायरिया ने दस्तक दी है। गहिला और मगरही गांव में फैले संक्रमण को काबू करने में स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने दिन रात एक कर दिया था। लौवारी कला पंचायत के अंतर्गत जमसोती गांव में 15 दिन से आंखों में संक्रमण की बीमारी से लोग पीड़ित हैं। इधर तीन दिन से डायरिया का प्रकोप फैला है। गांव में 40 से ज्यादा लोग उल्टी दस्त की बीमारी से पीड़ित हैं। उनमें से 4 लोगों की हालत बिगड़ने पर शनिवार की रात जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया गया।
सोमवार को गांव पहुंची चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का उपचार शुरू किया। लौवारी कला पंचायत के राजस्व गांव जमसोती में बच्चों के साथ बुजुर्ग भी डायरिया के चपेट में हैं। आंखों में संक्रमण के बाद डायरिया ने दस्तक दी, तो कोहराम मच गया। जिसमें उल्टी दस्त से पीड़ित गांव के बाढूं (52), राम निहोर (45), रामजी (60), दशरथ (45), कलावती (45), अमृता (40), मराछी (23), इशिता (6), दयाराम, (50), रामचंद्र (51), अंतिमा (10), विवेक (18) का चिकित्सकों की टीम ने उपचार किया।
इसके अलावा आंखों के संक्रमण और गैस से पीड़ित भोला (80), सहोदरी (61), रामरति (65), लालती (67), अंजलि(15), आरती देवी (38), गुलाबी (57), अशर्फी (60), जय प्रकाश (32), कौशल्या (45), सुगवंती (50), रामदेई (65), तरुण(12), खुशी (1), नितिन (5), पूजा (1), इंदल (1), लोचन (60), शशि (47),सुमन (5 ),प्यारी(45), मंगरी (68), बारमती(69), मेघधुन (36) सहित कई लोग बीमार हैं।
गांव के प्रधान यशवंत सिंह यादव की सूचना पर सीएचसी के अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम गांव पहुंची। नालियों व कुएं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया। लोगों को जिंक की गोलियां और ओआरएस के पैकेट दिए। बस्ती के लोगों को बासी भोजन ना करने वह घरों को साफ सुथरा रखने को कहा गया। चिकित्सकों की टीम में डॉ गंगाराम भारती, एनम आराधना, एनम नीतू, आशा बहू व आंगनबाड़ी कार्यकत्री शामिल रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*