जंगल में पशु चराने गए चरवाहों व भू माफियाओं के बीच हो गयी झड़प
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र में महादेवापुर बीच में फॉरेस्ट की जमीन पर नंगपुर गांव के छोटेलाल यादव पुत्र राम लखन यादव, रामसूरत यादव पुत्र राम लक्षन, राम चेला यादव पुत्र राम लक्षन यादव, मुलायम यादव, पप्पू यादव, बुल्लू यादव इत्यादि लोग मिलकर कब्जा कर रहे हैं। जंगल की जमीन और राजस्व की जमीन पर लगे पौधे काटकर खेती के लिए अपनी जमीन बना रहे हैं। उस जमीन की तरफ जब क्षेत्र के चरवाह अपने पशुओं को चराने के लिए ले जाते हैं वे लोग पशुओं को वहां चराने नहीं देते हैं।
यह दबंग लोग ऐसा करने पर गाली गलौंच व मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। यह बाक चरवाहा श्याम सुंदर, भोला, प्रदीप पांडे, रामविलास इत्यादि लोगों के द्वारा कही जा रही है। इन दबंगों व मनबढ़ों के खिलाफ सभी चरवाहों ने 112 नंबर पर फोन करके सूचना दे दी तो मौके पर पहुंची पुलिस और दोनों पक्षों को थाने में बैठा दिया । थाना प्रभारी राजेश सरोज दोनों पक्षों से मामले की जानकारी लेते हुए कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र में राजस्व और जंगल की जमीन पर कब्जा दबंगों के द्वारा कब्जा करने का खेल किया जा रहा है। जिसका संज्ञान लेकर वन क्षेत्राधिकारी मझगांई इमरान खान के द्वारा मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्यवाही करने की भी बात कही जा रही है। फिर भी भू माफिया आए दिन जगह जगह पर जंगल का पौधा काटकर जमीन बनाने में लगे हुए हैं और जमीन पर कब्जे का खेल पहले की ही तरह जारी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*