नौगढ़ में राजदरी के कुंड से 15 गोताखोरों ने निकाला मनोज वर्मा का शव, अब होगा पोस्टमार्टम
चंदौली जिले में नौगढ़ थाना क्षेत्र के राजदरी जलप्रपात में मंगलवार को स्नान करते समय डूबे युवक का शव बुधवार की सायं काल पुलिस ने 15 गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया है। नौगढ़ थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है। राजदरी जलप्रपात कुंड से शव बाहर निकलते ही मौजूद घर परिवार के लोग रोने बिलखने लगे।
आपको बता दें कि बिहार प्रांत के बक्सर जिले के नेहरू नगर से मंगलवार को कोईलरवा हनुमान का दर्शन करने के बाद निजी वाहन पर सवार होकर कुल 10 युवक राजदरी जलप्रपात पर पिकनिक मनाने हेतु पहुंचे थे। उसी दौरान रपटे पर नहाते समय चंद्रमा बांध के पानी का जल प्रवाह बढ़ने पर फिसलकर बक्सर के थाना नेहरू नगर निवासी मनोज वर्मा (35) पुत्र देवन सेठ गहरे पानी में चला गया, जहां वह डूबने लगा।
हादसे के समय मौके पर मौजूद उसके साथी चंदन, रितेश यह नजारा देख हतप्रभ रह गए। बचाने का भी असफल प्रयास किया पर कॉलर पकड़ में आते ही शर्ट का कपड़ा दो हिस्सों फट गया, जिससे वह उसकी जान बचाने में असफल रहे। मृतक मनोज वर्मा दोस्तों के हाथ से छूटकर 30 फीट की ऊंचाई से गिरते पानी के साथ नीचे गहरे कुंड में जा गिरा और पानी की धारा के चलते नीचे गहराइयों में चला गया और डूब गया।
नौगढ़ थाना प्रभारी राजकुमार यादव की देखरेख में देर सायं काल खुरूहुजा गांव के रहने वाले प्रशिक्षित गोताखोरों की मदद से शव को कुंड से बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस मौके पर चौकी इंचार्ज चंद्रप्रभा रामनयन यादव के अलावा सदल बल के साथ पुलिस और वन विभाग का भी स्टाफ मौजूद था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*