संपूर्ण समाधान दिवस में DPRO व BSA पर बरसे DM साहब, नहीं दे पाए जवाब
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के परिसर में मंगलवार को आयोजित जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल का तेवर काफी गरम रहा। ग्राम प्रधान और पंचायत सचिवों के खिलाफ शिकायत होने पर जहां जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे को तलब करते हुए जमकर फटकारा। वहीं प्राथमिक विद्यालय जयमोहनी के कब्जा होने की शिकायत मिलने पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भोलेंद्र प्रताप की भी क्लास लगाई और मौके की जांच करके सायंकाल तक रिपोर्ट मांगी।
कहा जा रहा है कि नौगढ़ में आयोजित जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व अन्य अधिकारियों के कारण वहां पर विशेष सावधानी बरती जा रही थी।
इस दौरान गांव से आए लोगों का कोरोना टेस्ट भी किया गया, जिसमें एक फरियादी कोरोना पॉजिटिव भी बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि आयोजित जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के सामने कुल 36 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें से केवल 2 का मौके पर ही निस्तारण हो पाया। बाकी सारी शिकायतें अधिकारियों को रेफर कर दी गयीं।
जिलाधिकारी को बरबसपुर गांव के सिराजुद्दीन, रिठिया गांव के अर्जुन यादव तथा मझगावां गांव के एडवोकेट बबुंदर एवं बोदलपुर गांव के 11 लोगों ने हलफनामा देकर शौचालय निर्माण में एक करोड़ से अधिक रुपए का का गबन का आरोप लगाया। मझगाई रेंज में आरक्षित वन भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने हेतु भाजपा के मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरि के द्वारा भी प्रार्थना पत्र दिया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभय श्रीवास्तव, डीडीओ पदम कांत शुक्ला, जिला कृषि अधिकारी राजीव भारती, बीएसए भोलेंद्र प्रताप , जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार राय, वन क्षेत्राधिकारी रिजवान खान, खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव समेत सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*