जल्द ही जेल भेजे जाएंगे नौगढ़ के दो प्रधान व एक सेक्रेटरी, DM का आया आदेश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के विकास खंड नौगढ़ में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के द्वारा कराई गई जांच में शौचालय निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता पकड़ में आते ही पंचायती राज विभाग ने आनन-फानन में तत्कालीन एडीओ पंचायत सौरभ कुमार को बलि का बकरा बनाते हुए निलंबन कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि इसके बाद जब डीएम का रुख सख्त हुआ और जिम्मेदारों के खिलाफ जवाबदेही तय करने को कहा गया तो भ्रष्टाचार में संलिप्त नौगढ़ से स्थानांतरित पंचायत सेक्रेटरी संजीव सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति कर दिया।
इतना ही नहीं ग्राम पंचायत देवरी कला के ग्राम प्रधान रामदीन राम एवं ग्राम पंचायत सेमर साधोपुर की महिला प्रधान मुनिया देवी के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज करने का भी निर्देश डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने दिया है।
अनियमितता मिलने पर डीपीआरओ ने तत्कालीन सचिव (स्थानांतरित) संजीव सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि शौचालयों के निर्माण के नाम पर गबन किए जाने का मामला प्रकाश में आने पर ग्राम प्रधान व तत्कालीन पंचायत सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*