DM का फरमान – ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर टीकाकरण का उठा सकते हैं लाभ
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ विकास खंड क्षेत्र के विनायकपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को डीएम संजीव सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। इस दौरान कोराना माहामारी से बचाव के बारे में आवश्यक सलाह व सुझाव दिए गए। इसके अलावा ग्रामीणों में दवाओं का किट भी वितरित किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लगाना, हाथ धोना, साफ-सफाई के साथ उचित दूरी बनाए रखना बहुत जरूरी है। कहा कि कोविशील्ड टीका लगाए जाने का कार्य प्रगति पर है। इसके लिए 18 से 45 वर्ष तक के लोग आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ उठा सके हैं। यह कोराना वायरस के रोकथाम में काफी उपर्युक्त है।
इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों में कोरोना से बचाव के लिए दवाइयों का पैकेट भी वितरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इसका सेवन 5 दिन तक संभावित लक्षण वाले करें। वहीं विनायकपुर की सुमित्री ने कई वर्षों से विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की। डीएम ने बीडीओ को समाधान करने का निर्देश दिया।
इस दौरान प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के लाभार्थियों ने बताया कि आवंटित आवास का निर्माण कराए जाने में गांव का ही एक व्यक्ति व्यवधान उत्पन्न कर रहा है। डीएम ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई और पुलिस बल की मौजूदगी में आवास निर्माण कराने का निर्देश दिया।
इस मौके पर सीडीओ अजितेन्द्र नारायण, सीएमओ डा. वीपी द्विवेदी, उप जिलाधिकारी अतुल गुप्ता, तहसीलदार लालता प्रसाद सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*