झोलाछाप डॉक्टरों का जांच अभियान शुरू , इनके ऊपर हुई कार्यवाही
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली नक्सल प्रभावी क्षेत्र में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर तहसील नौगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ नए सिरे से जांच अभियान शुरू किया ।
मौके पर ही डॉक्टरों को नोटिस जारी किया गया और 1 हफ्ते के अंदर अभिलेख उपलब्ध न कराए जाने पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी भी दिया है l विभागीय कार्रवाई के चलते दिन भर झोलाछाप डॉक्टरों मे अफरा-तफरी का माहौल रहा इस दौरान कई डॉक्टर क्लीनिक में ताला लगाकर भाग निकले ।
नौगढ़ क़स्बा में गत दिनों एक नर्सिंग होम में गलत इलाज के कारण मरीज की जान पर बन आई और इलाज में दो लाख रुपए से अधिक का खर्च हुआ जिसकी शिकायत पीड़ित ने जिलाधिकारी से की । मामला संज्ञान में आने पर विभागीय अधिकारी हरकत में आ गए हैं और मुख्या चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र में संचालित नर्सिंग होम और क्लिनिको की जांच हुई । जांच के दौरान कई आयुर्वेद डॉक्टरों के द्वारा मरीजों को एलोपैथिक दवाएं देने की बात सामने आई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक अवधेश पटेल ने झोला छाप डॉक्टरों को मौके पर ही नोटिस जारी किया कई स्थानों पर बकायदा अस्पताल का संचालन होता पाया गया ।जिन्हें अधीक्षक की ओर से ऐसे सभी क्लीनिक संचालकों को मौके पर ही नोटिस जारी किया गया और चेतावनी दी गई है कि एक हफ्ते के अंदर उन्होंने नोटिस का जवाब नहीं दिया तो संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा ।
जांच के दौरान विभागीय कार्रवाई के डर से कई क्लीनिक संचालक ताला लगाकर मौके से भाग निकले अधीक्षक ने बताया कि ऐसे सभी क्लीनिक संचालकों की पड़ताल करके नए सिरे से जांच की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*