नौगढ़ के महाविद्यालय में निबंध व क्विज प्रतियोगिता, अव्वल आयी निधि दुबे
राजकीय महाविद्यालय नौगढ़
योगदान विषयक निबंध प्रतियोगिता
छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
चंदौली जिले के राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में सरदार वल्लभभाई पटेल का व्यक्तित्व एवं आधुनिक भारत के निर्माण में योगदान विषयक निबंध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्राचार्य डॉ रमेश कुमार ने अव्वल आए विजयी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।
बताते चलें कि राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम के तहत सरदार वल्लभ भाई पटेल के 146 वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनके व्यक्तित्व विषयक निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता का शीर्षक सरदार वल्लभभाई पटेल का व्यक्तित्व एवं आधुनिक भारत के निर्माण योगदान, रहा। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस दौरान निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी निधि दुबे, द्वितीय स्थान सम्मिलित रूप से गुंजा, काजल मौर्य, आकाश कुमार रीता तथा तीसरे स्थान पर सम्मिलित रूप से रचना यादव दीप शिखा प्रतीक पांडेय, रूबी बानो ने प्राप्त किया। राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार सिंह ने निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
इस प्रतियोगिता के दौरान संस्कृत के असिस्टेंट प्रोफेसर तेज प्रकाश, एनएसएस प्रभारी डॉ अनुराग सिंह, राजनीति शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर रमेश चंद्र, अर्थशास्त्र की असिस्टेंट प्रोफेसर सुश्री पूजा यादव, हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर शीतला सिंह के अलावा विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*