पंचायत चुनाव के पहले नारा : कच्ची दारू कच्चा वोट, पक्की दारू पक्का वोट
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पियक्कड़ों के नए फरमान ने प्रधानी का चुनाव लड़ने वाले भावी प्रत्याशियों की नींद में खलल डाल दिया है। पंचायतों का आरक्षण सूची आने में सिर्फ कुछ दिन बचे हैं और प्रधानी के दावेदार चुनाव जीतने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। गांवों में एक वोट की कीमत सौ रुपये से लेकर हजार रुपए तक लगाई जा रही है। प्रत्याशी, साड़ी, नोट व शराब के पउवे पहुंचाकर मतदाता को अपने पक्ष में मोड़ने की कोशिश में जुटे हैं। प्रत्याशियों की चालबाजी देख मतदाताओं ने भी मौन साध लिया है।
आरक्षण का इंतजार कर रहा मतदाता पूरी तरह से मौन हैं, लेकिन वह हर प्रत्याशी की ओर से मिल रही सौगात को समेट कर सभी से वोट देने का दावा भी कर रहा है। वह वोट किसे देगा, यह भविष्य के गर्त में है। लेनदेन के इस खेल में मतदाताओं के बीच यह नारा भी चल रहा है, माल लपेटो सबसे…. वोट दो अपने मन से।
अप्रैल में होने वाले पंचायत चुनाव में मतदाताओं के पक्ष में हो रही धन वर्षा से कइयों के समीकरण बनने बिगड़ने लगे हैं। कई दिग्गज प्रधान जिन्होंने गांव में प्रधानी की सीट पर कई वर्षों से कब्जा जमा रखा था, वह आरक्षित होने वाली है।
विकास खंड नौगढ़ के सोनभद्र और बिहार के सरहद पर बसे गांव के भावी युवा प्रत्याशियों ने सीट पक्की मानते हुए अपनी गठरी के पूरी तरह मुंह खोल दिए हैं। दारू की भी धूम मची है।
साफ कहा जा रहा है, कच्ची दारू, कच्चा वोट और पक्की दारू, पक्का वोट।
मतदाताओं तक पैठ बनाने के लिए पंचायत चुनाव के दावेदार व्हाट्सएप व फेसबुक को भी माध्यम बना रहे हैं। आरक्षण का इंतजार कर रहे कई दिग्गज चुनाव में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं। उनमें पोस्टर- बैनर लगाने की होड़ है। दीवारें पोस्टर से पट गई हैं। बिजली के पोल व सड़क किनारे के पेड़ों पर पोस्टर लटक रहे हैं। इसका नजारा क्षेत्र के हर गांव में बखूबी देखा जा सकता है।
इसके साथ साथ रोज सुबह प्रत्याशी व उनके समर्थक गांव- घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। भावी युवा प्रत्याशी संभ्रांत लोगों तथा अपने उम्र के बड़े या छोटे लोगों को देखने पर हाथ जोड़कर प्रणाम करने से नहीं चूक रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*