नौगढ़ के 14 प्राथमिक विद्यालयों में लगेंगे सोलर पैनल, पंखे और पानी की टंकियां
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालयों में से 14 विद्यालय को चयनित करके वहां पर तमाम सुविधाएं विकसित करने के लिए कहा गया है। यहां पर यूपी नेडा अपने ठेकेदारों को लगाकर कार्य को कराएगा। इस दौरान स्कूलों में सोलर पैनल, समरसेबल, 5 पंखे, दो टंकियां लगायीं जाएंगी।
इस संबंध में बताया जा रहा है कि नौगढ़ क्षेत्र के गोलाबाद प्राथमिक विद्यालय, जमसोत प्राथमिक विद्यालय, लौवारी कला प्राथमिक विद्यालय, मझगांवा प्राथमिक विद्यालय, नरकटी प्राथमिक विद्यालय, सेमरीयां प्राथमिक विद्यालय, सोनवार प्राथमिक विद्यालय, सत्यनरायन पुर प्राथमिक विद्यालय, रिठीयां प्राथमिक विद्यालय, पिपराहीं प्राथमिक विद्यालय, पढौतीं प्राथमिक विद्यालय, नौगढ़ प्राथमिक विद्यालय प्रथम व सेकेंड इस योजना के लिए चयनित किया गया है।
इन विद्यालयों में यूपी नेडा के सौजन्य से सुंदर एवं साधनपूर्ण बनाने के लिए कार्य करने के लिए लेकर अब धीरे-धीरे कार्य को शुरु कर रही है।
यह जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार यादव के द्वारा प्राप्त हुई है और उन्होंने कहा कि यह इलाके के विद्यालयों के बच्चों को बेहतर सुविधा देने की तैयारी की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*