बहू को कमरे में खींच कर रहा था छेड़खानी, हल्ला मचाने पर कर दिया हमला
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र नौगढ़ मे एक ब्यक्ति के द्वारा महिला के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया जा रहा था तभी अचानक महिला के ससुर वहाँ पर आ गये। और शोर शराबा करने लगे। जिसके आरोपित अपने आप को घिरता देख कुल्हाडी़ से जानलेवा हमला कर दिया और आरोपित वहाँ से भाग निकला। घायल ब्यक्ति के द्वारा स्थानीय थाना नौगढ़ मे तहरीर देकर न्याय कि गुहार लगाई है।
चन्दौली जिले के बार्डर से सटा सटाये नाग नार हरैया बद्री (उम्र 60 वर्ष) अपने परिवार के साथ वर्षो से उदितपुर सुर्रा गाँव के समीप चकरा जंगल में घर मकान बनाकर रह रहे हैं।घायल ब्यक्ति के द्वारा ताया गया कि बिति रात उदितपुर सुर्रा निवासी जसवन्त पुत्र इंदल ने अपनी भैंस हमारे फसल में हाँक दिया।
भैंस को धान कि फसल में देखकर मेरी छोटी बहू निशा पत्नी रामचन्दर दौड़ पडी़ और और धान कि फसल से भैंस को हटाने को बोली। इस बात को लेकर आरोपित जातिसूचक शब्दोम का प्रयोग करते हुए मेरी बहु का हाँथ पकड़ कर खींचकर घर में घुस गया और छेड़खानी करने लगा। शोर मचाने पर वह भी घर में पहुँच कर बहू को छुडा़ने लगे।
तब आरोपित अपने आप को घिरता देख कुल्हाडी़ से जानलेवा हमला कर दिया और जान से मारने कि धमकी देते हुए फरार हो गया। पुलिस ने घायल ब्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती करा कर ईलाज करवाया जा रहा हैं।
वहीं मामले में नक्सल क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह का कहना है कि विवेचना के दौरान जो भी पक्ष सामने आएगा, उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। बाकी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*