नौगढ़ GIC के अध्यापकों ने महिला को दी ‘गाली’, हुई शिकायत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ पर बोर्ड परीक्षा में 18 फरवरी से लेकर 4 मार्च तक कक्ष निरीक्षक के पद पर कार्य करती रही महिला शिक्षामित्र पर जीआईसी के अध्यापक द्वारा कक्ष निरीक्षक महिला को कई दिन से अपशब्दों द्वारा भद्दा मजाक किया जा रहा था ।
जिस पर महिला शिक्षामित्र में अपशब्द व भद्दे मजाक करने वाले अध्यापक के खिलाफ थाने में शिकायत की है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।
बताते चलें कि नौगढ़ राजकीय इंटर कॉलेज के अध्यापक व बाबू द्वारा बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक के कार्य हेतु लगाई गई महिला शिक्षा मित्र के साथ भद्दा मजाक करने पर नाराज महिला ने विद्यालय के प्रधानाचार्य से मौखिक शिकायत की और संबंधित अध्यापक व बाबू के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही।
जब वहां आनाकानी होने लगी तो महिला शिक्षा मित्र ने नौगढ़ थाने पर जाकर थाना प्रभारी से इस मामले की शिकायत की है, जिस पर थाना प्रभारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अध्यापकों के खिलाफ कार्यवाही करने में जुट गए हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*