जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में रेंजर इमरान खान ने अमरेश को भेजा जेल, 6 लोगों पर मुकदमा

नौगढ़ में वन विभाग ने सामाजिक वानिकी योजना से सन् 2020-21 मे लगाए गए पौधों को नष्ट करके कब्जा कर रहे 6 लोगों खिलाफ केस दर्ज किया है।

 

नौगढ़ में रेंजर इमरान खान ने अमरेश को भेजा जेल

6 लोगों पर मुकदमा

चंदौली जिले के उप वन प्रभाग नौगढ़ में वन विभाग ने सामाजिक वानिकी योजना से सन् 2020-21 मे लगाए गए पौधों को नष्ट करके कब्जा कर रहे 6 लोगों खिलाफ केस दर्ज किया है। जबकि मौके से पकड़े गए अमरेश नामक एक व्यक्ति को जेल भेज दिया। डीएफओ रामनगर दिनेश सिंह के निर्देश पर हुई सख्त कार्रवाई  से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।


 बता दें कि  काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के मझगांई रेंज में भैसौड़ा  कंपार्टमेंट नंबर 5 के  ब्रह्मनाल रोपावनी के अन्दर  पिछले कुछ दिनों से दो दर्जन से अधिक की संख्या में लोगों ने मानसून सत्र में लगाए गए कुछ पौधों तथा प्राकृतिक वनस्पतियों को नष्ट कर कर दिया था। वन भूमि को कब्जा करने के लिए खोदे गए बोना नाली को पाटने के बाद जोत- कोड़ करना शुरू कर दिया ।


वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान को  मुखबिर से वन भूमि पर कब्जा होने की जानकारी तो  टीम बनाकर रेंज के वन दरोगा वीरेंद्र पांडे, वन दरोगा राजकुमार, वनरक्षकों में  शिवपाल चौहान, प्रसिद्ध प्रसाद, महेंद्र प्रताप तथा वाचर समेत अन्य वनकर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। वन विभाग के सदल बल को देखकर वन भूमि कब्जा करने वालों में हड़कंप मच गया।अतिक्रमणकारी भाग खड़े हुए। इसी दौरान भाग रहे अमरेश पुत्र बहादुर निवासी ज़रहर थाना चकरघट्टा को वन कर्मियों ने पकड़ लिया।

Forest Officer Imran Khan
वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान

 वन विभाग ने मौके से फरार  नौगढ़ थाना क्षेत्र के बघौरिया गांव के रहने वाले राजेश, अनिल, मुन्ना, जयसिंह, बैजनाथ, बंधु  व अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय वन संरक्षण अधिनियम के 1927 की धारा के तहत केस दर्ज कराया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*