जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आज फिर खपरैल का घर जला, गाय के साथ बकरी और बछड़ा झुलसा

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अमृतपुर में मंगलवार को दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे खपरैल में रखा सामान जल कर राख हो गया।
 

अमृतपुर गांव में चौहान बस्ती में हुई अगलगी की घटना

सारा सामान जलकर राख

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अमृतपुर में मंगलवार को दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे खपरैल में रखा सामान जल कर राख हो गया। लपटें इतनी तेज थीं कि घर से कुछ भी सामान निकालने का मौका तक नहीं मिला। 

आपको बता दें कि आग से एक गाय के साथ ही बकरी और बछड़ा भी झुलस गया है। आग से तकरीबन एक लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। 

Fire in Amritpur Village

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अमृतपुर में मंगलवार को विनोद चौहान के घर में दोपहर बारह बजे अज्ञात कारणों से लगी आग से खपरैल का घर जलकर राख हो गया। आग से अनाज, कपड़े, बर्तन तथा अनेक गृहपयोगी वस्तुयें जल कर राख हो गईं। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं विनोद चौहान की एक गाय व बकरी के साथ बछड़ा भी गंभीर रूप से झुलस गया। आग लगने की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। 

Fire in Amritpur Village


इस सम्बन्ध में हल्का लेखपाल मनीष सिंह ने बताया कि आग से तकरीबन 90 हजार रुपये की क्षति का आंकलन कर मुआवजे के लिए तहसील मुख्यालय को  रिपोर्ट भेजी जा रही है। वहीं, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बच्चा सिंह यादव ने बताया कि आग से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*