जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शॉर्ट सर्किट से स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में आग लगी, केबल, इनवर्टर जला

कस्बा नौगढ़ निवासी सूरज केसरी ने भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोल रखा है। सुबह से बिजली की सप्लाई बंद थी। दोपहर में सप्लाई प्रारंभ हुई तो बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
 
चन्दौली जिले के नौगढ़ कस्बा में संचालित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में शॉर्ट सर्किट से रविवार को दोपहर आग लग गई। इससे केबल समेत अन्य उपकरण जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाई।

कस्बा नौगढ़ निवासी सूरज केसरी ने भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोल रखा है। सुबह से बिजली की सप्लाई बंद थी। दोपहर में सप्लाई प्रारंभ हुई तो बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

संचालक सूरज ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर दो बजे जब लाइट आई, तो शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आसपास के लोगों ने सब स्टेशन  पर इसकी सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद कराया। उसने बताया कि केबल, इनवर्टर समेत अन्य उपकरण जल गया। पीड़ित ने बताया कि हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।

थाना प्रभारी विमलेश मौर्य ने बताया कि जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*