नौगढ़ में चूल्हे की चिंगारी ने छीन ली परिवार की खुशियां, जलकर राख हो गया सारा सामान

चिरवाटांड़ बस्ती में सोमारू बनवासी की गृहस्थी जलकर राख
बच्चों के पतंग उड़ाने के सपने हुए चकनाचूर
अफसर दे रहे हैं मदद का आश्वासन
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में देवरी कला पंचायत के चिरवाटाड़ बस्ती में मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन एक दुखदाई घटना घटी। चूल्हे की चिंगारी से निकली आग ने गरीब सोमारू बनवासी का घर और उसकी गृहस्थी को जलाकर राख कर दिया। इस घटना ने न केवल परिवार की खुशियां छीन लीं बल्कि बच्चों के पतंग उड़ाने के सपने भी चकनाचूर कर दिए।

आपको बता दें कि सोमारू बनवासी का परिवार खाना बनाकर खेत चला गया। लेकिन चूल्हे की आग पूरी तरह बुझी नहीं थी और पास में रखे गोबर के उपले ने धीरे-धीरे आग पकड़ ली। कुछ देर बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। बस्ती के लोगों ने धुआं देखकर शोर मचाया और आग बुझाने के लिए पानी और मिट्टी का इस्तेमाल किया, लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था। इस हादसे में घर में रखा सारा सामान, जैसे खाना-पीना, कपड़े, बिस्तर, मोबाइल और चारपाई सबकुछ खाक हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम कुंदन राज कपूर ने कहा कि नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। हल्का लेखपाल की रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को दैवीय आपदा राहत के तहत सरकारी सहायता राशि दी जाएगी। यह घटना न केवल पीड़ित परिवार के लिए बल्कि पूरे बस्ती के लिए एक सबक है कि चूल्हे की आग को पूरी तरह बुझाना कितना जरूरी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*