जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वन विभाग की निबंध में सावित्री, चित्रकला में अंजलि ने पाया पहला स्थान

वन  क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने ग्रामीणों को पौधे वितरित करते हुए कहा कि पौधे बड़े होकर हमें छाया, फल और ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। इसलिए इसकी सुरक्षा हमें अपने पुत्रों की भांति ही करनी होगी।
 

पौधों की सुरक्षा पुत्रों की भांति करने पर दिया गया जोर

वन क्षेत्राधिकारी पर्यावरण पर चर्चा

नौगढ़ में बच्चों ने निकाली जागरूकता  रैली

 वन महोत्सव तहत लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों ने जन जागरूकता रैली निकाली। वन महोत्सव सप्ताह के चौथे दिन मंगलवार को लालतापुर गांव में  माध्यमिक विद्यालय ग्राम्या संस्थान चिराग केंद्र के छात्र छात्राओं के बीच निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में पौधों का भी रोपण किया गया।

Forest department rally
आपको बता दें कि  निबंध प्रतियोगिता में सावित्री ने प्रथम, काजल ने दूसरा, सुषमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में अंजलि पहले, सरगम दूसरे, पारो ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू और क्षेत्रीय वनधिकारी जयमोहनी रेंज मकसूद हुसैन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास दास अग्रहरि ने कहा कि पर्यावरण में वनों का महत्वपूर्ण स्थान है। विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू ने कहा कि जागरूकता रैली का उद्देश्य लोगों को वनों के संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।

Forest department rally
वन  क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने ग्रामीणों को पौधे वितरित करते हुए कहा कि पौधे बड़े होकर हमें छाया, फल और ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। इसलिए इसकी सुरक्षा हमें अपने पुत्रों की भांति ही करनी होगी। कहा कि  सिर्फ पौधे लगाना ही काफी नहीं है इनकी सुरक्षा भी होनी चाहिए। ‌इस मौके पर वन दरोगा ओंकार नाथ शुक्ला, वनरक्षक आदित्य सिंह, हीरालाल के अलावा रामविलास, त्रिभुवन यादव, सुनील कुमार, मन्नू यादव समेत अध्यापक, अभिभावक और छात्र- छात्राएं शामिल हुए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*