जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ का तहसील परिसर में जोरदार धरना प्रदर्शन

इस दौरान महासंघ के प्रदेश संरक्षक त्रिवेणी प्रसाद ने बताया कि वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को आज तक जो सेवा में हैं, उन्हें विनियमितीकरण किया जाए।
 

सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सौंपा 13 सूत्रीय मांगपत्र

13 अप्रैल को विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी

इन मांगों पर है विशेष जोर
 

चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने बुधवार को प्रदेश संरक्षक त्रिवेणी प्रसाद के नेतृत्व में 13 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की और 13 सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी को सौंप दिया।

 employees dharna

इस दौरान महासंघ के प्रदेश संरक्षक त्रिवेणी प्रसाद ने बताया कि वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को आज तक जो सेवा में हैं, उन्हें विनियमितीकरण किया जाए। सचिवालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती 1911 जिला स्तरीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी दिया जाए। पंचायती राज में जो सफाई कर्मी हैं, उनकी नियमावली बनाई जाए और राज्य कर्मचारियों की भांति सारी सुविधा दी जाए। 

प्रदेशभर के दैनिक वेतन भोगी वन विभाग के कर्मचारियों को तमाम शासनादेश के बाद भी विनियमितीकरण नहीं किया जा रहा है, वन विभाग के दैनिक कर्मचारियों को नियमितीकरण करने की अवधि आज तक किया जाए। ताकि विनियमितीकरण की कार्रवाई से कोई कर्मचारी बचे न। कलेक्ट्रेट अनुभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तृतीय श्रेणी में पदोन्नति करने हेतु पूर्व शासनादेश के अनुसार टाइप टेस्ट के ज्ञान का शासनादेश जारी किया जाय। 

 employees dharna
प्रदेश के समस्त जिला अधिकारियों द्वारा शासनादेश के क्रम में संघ महासंघ के प्रतिनिधियों के साथ कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण हेतु प्रत्येक माह में बैठक आहूत किया जाए, जिससे कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण हो सके एवं प्रदेश स्तर पर समस्याओं को ना उठाना पड़े। 

उपरोक्त बिंदुओं पर विचार कर निस्तारित करने की कार्रवाई अमल में लाई जाए। यदि उपरोक्त समस्याओं के निराकरण कार्यवाही द्वारा अमल में नहीं लाया जाता है या सरकार दो पक्षीय वार्ता नहीं करती है तो तो सभी दैनिक मजदूर 13 अप्रैल को विधानसभा का घेराव करेंगे। अनशन के साथ-साथ धरना प्रदर्शन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इस दौरान जिला संरक्षक रमाशंकर सिंह, जिलाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद, जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार, जिला मंत्री कमलेश यादव, मंजू, सुरसती, द्वारिका मोदनवाल, रमेश यादव, बसीर, किशुन यादव ,लल्लन ,दासू यादव ,निर्मल ,शिवमूरत ,रामा ,जय श्री, महेंद्र ,कृपाशंकर सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*