मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टी, अमृतपुर गांव में आज होगा मतदान, 1778 मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला
प्रधान के चुनाव में दो प्रत्याशी मैदान में
गांव के प्रधान चंद्रशेखर यादव की मृत्यु के बाद हो रहा चुनाव
आमने सामने हैं मृत प्रधान की विधवा सुशीला और रणजीत चौहान
चंदौली जिले के नौगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत अमृतपुर में प्रधान पद के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गांव के प्रधान चंद्रशेखर यादव की मृत्यु के बाद रिक्त हुई सीट पर बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। यहां ग्राम प्रधान पद पर दो प्रत्याशी मैदान में आमने-सामने हैं। दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में जीत को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
बूथ पर सकुशल मतदान कराने के लिए एसडीएम आलोक कुमार और सीओ आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को पोलिंग पार्टियां मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान की तैयारी की। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रेमचंद ने बताया कि प्रधान के पद के लिए मतदान बुधवार को होगा। सुबह सात बजे से वोटिंग होगी। मतगणना नौ फरवरी को सुबह आठ बजे से ब्लॉक मुख्यालय नौगढ़ पर होगी।
एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत अमृतपुर से प्रधान पद के लिए दो प्रत्याशी एक मृत प्रधान चंद्रशेखर यादव की विधवा सुशीला और दूसरा रणजीत चौहान चुनाव मैदान में हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*