सोशल मीडिया पोस्ट से फंसे बाघी के प्रधानपति, गुस्सा दिखाने के चक्कर में चले गए जेल
नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी गांव के ग्राम प्रधान पति पर मुकदमा
ब्लॉक प्रमुख की तहरीर पर भेजे गए जेल
नेताओं व अफसरों के खिलाफ दिखाया था गुस्सा
फेसबुक पोस्ट से मचा था हड़कंप
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी गांव के ग्राम प्रधान पति के द्वारा फेसबुक पर अधिकारियों व स्थानीय राजनेताओं के खिलाफ अपशब्दों का उपयोग करना काफी महंगा पड़ा। ब्लॉक प्रमुख की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए प्रधानपति को जेल भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस तरह की कार्रवाई किए जाने से प्रधानों में हड़कंप मचा हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि नौगढ़ ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में दो दिन पहले आयोजित शैक्षणिक कार्यशाला में स्वागत सम्मान के दौरान बाघी गांव की ग्राम प्रधान नीलम ओहरी को मंच नहीं दिया गया था। इससे नाराज होकर उनके पति दीपक गुप्ता ने फेसबुक पर जिले के जिले के अधिकारियों के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक पोस्ट कर दिया था तथा चेतावनी देते हुए गाली गलौज की भाषा का इस्तेमाल किया था।
इतना ही नहीं ग्राम प्रधान के पति के द्वारा की गई टिप्पणी में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की संपत्ति की जांच करने की चेतावनी दी गई थी। जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हुयी पूरे प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई। हालांकि मामला बढ़ता देख ग्राम प्रधान पति ने उसे फेसबुक से हटा दिया, लेकिन तब तक यह काफी वायरल हो चुका था।
इसके बाद ब्लॉक प्रमुख प्रेमा देवी कोल की तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी। थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक प्रमुख प्रेमा देवी कोल की तहरीर पर बाघी गांव के प्रधान पति दीपक गुप्ता के विरुद्ध 189, 504, 506, 67 आईपीसी एवं 151 के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है। साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*