नौगढ़ में ग्राम्या संस्था कर रही है डॉक्टरों को जागरूक करने का काम
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के सभागार में ग्राम्या संस्थान एवं ऑक्सफैम की ओर से आशा, एएनएम व डॉक्टरों को जागरूक किया गया। संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने कहा कि मरीजों का अधिकार कानून उत्तर प्रदेश सरकार लागू नहीं कर रही है, जबकि कई ऐसे राज्य हैं जहां इस कानून का सख्ती से लागू किया जा रहा है।
ग्राम्या कर रही है डॉक्टरों को जागरूक
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में ग्राम्या संस्थान एवं आक्सफैम की ओर से बृहस्पतिवार को मरीजों के अधिकार एवं कर्तव्यों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ़ में आशा, एएनएम व डाक्टरों को जागरूक किया गया।
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में 95 लोगों ने प्रतिभाग किया। महिला स्वास्थ्य अधिकार मंच की कोऑर्डिनेटर नीतू सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की ओर से मरीजों का अधिकार कानून बनाया गया है। लेकिन सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में इसका पालन नही हो रहा है। प्राइवेट अस्पतालों में डाक्टरों द्वारा मनमाने तरीके से धन उगाही की जा रही है।
संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने कहा कि मरीजों का अधिकार कानून उत्तर प्रदेश सरकार लागू नही कर रही है जबकि कई ऐसे राज्य है जिन्होंने इस कानून को सख्ती से लागू किया है। सबको बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने व कोविड टीकाकरण के बाबत चर्चा की गई।
इस मौके पर सीएचसी के अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल के अलावा आशा संगिनी प्रभावती, फूलमती, जामवंती, आशा, मंशा, शकुंतला देवी, एएनएम वन्दना, सारिका शाह , सुशीला देवी आदि उपस्थित थीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*