पर्यावरण दिवस पर ग्राम्या संस्थान ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के नौगढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ग्राम्या संस्थान द्वारा विकास खण्ड के लालतापुर गाँव स्थित चिराग केन्द्र पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम के शुरुआत से पहले शरीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए सबकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई और लोगों को करोना से सुरक्षित रहने हेतु जागरूक किया गया। इसके बाद पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण पर लोगों को जागरूक किया गया। जागरुकता पर बात रखते हुए संस्थान की निदेशक बिन्दु सिंह ने कहा कि हर वर्ष 5 जून को पूरी दुनिया में लोग इकट्ठा होकर पर्यावरण दिवस मनाते हैं। इंसान और पर्यावरण के बीच बहुत गहरा सम्बन्ध है इसलिए व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति सचेत एवं जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।
विश्व में लगातार वातावरण दूषित होता जा रहा है इसलिए हमें प्रकृति के साथ हर हाल में तालमेल बिठाना ही होगा, यहाँ उपस्थित हर लोग यह संकल्प लें कि हम पेड़ लगाएंगे और पर्यावरण को शुद्ध रखने में अपना सहयोग देंगे। वहीं संस्थान के सुरेन्द्र ने बताया कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए एवं इसके प्रति समाज में जागरूकता फैलाने हेतु पूरी दुनिया में यह दिवस मनाया जाता है।
इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र संघ ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी, तब से हम लोग हर साल यह दिवस मनाते हैं लेकिन अभी भी इसके प्रति और जागरूक होना होगा क्योंकि गाँव में अक्सर देखा जाता है की दिन में भी लाइट जलती रहती है जिसका कोई उपयोग नहीं है फिर लोग अपनी बत्ती जलाकर बिजली का दुरूपयोग करते हैं।
एक यूनिट बिजली बनाने में कितना कोयला या पानी खर्च होता है यह हम सभी को समझना होगा और इसके प्रति प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना होगा तभी पर्यावरण संतुलित हो पाएगा।
इस अवसर पर बिन्दु सिंह, सुरेन्द्र, नीतू सिंह, त्रिभुवन, मदन मोहन, रामविलास, रामबली, श्रीराम आदि लोगों ने पौधरोपण कर लोगों को एक संदेश भी दिया। उक्त कार्यक्रम में शिवानंद, गणेश, जयप्रकाश, रामा, उमेश कुमार, मंजू, शशिकला कुसुम, संगीता, हीरावती, रामरति, सहित दर्जनों लोग शारीरिक दूरी बनाकर शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*