BDC संजय यादव पर गुंडा एक्ट लगाने की तैयारी, जानिए क्या कर रही है पुलिस
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय यादव को गुंडा बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक के माध्यम से जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है। कार्यवाही का संज्ञान लेते हुए न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट चंदौली ने नोटिस जारी करते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य को 3 नवंबर को साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा है।
चंदौली के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल की माने तो उनका कहना है कि थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि उन्ही आरोपियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई कि जाए जिनसे समाज में भय हो, लोगों को बेवजह परेशान कर रहे हों। चकरघट्टा थाने की पुलिस ने क्षेत्र पंचायत सदस्य को वन विभाग के द्वारा आरक्षित वन क्षेत्र में खनन परिवहन किए जाने के चार मामलों का आरोपी बनाकर गुंडा एक्ट की कार्रवाई में निरुद्ध किया है।
जिलाधिकारी की मुहर लगते ही दोष सिद्ध होने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य को जिला बदर भी किया जा सकता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*