जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तहसील नौगढ़ पर धमके किसान यूनियन के नेता, SDM को पकड़ाया ज्ञापन

किसान यूनियन के अध्यक्ष बलदाऊ सिंह ने कहा कि छुट्टा पशुओं एवं जंगली जानवरों से फसलों को बचाने हेतु जंगलों की तार से घेराबंदी कर उसमें पशुओं एवं जंगली जानवरों को छोड़ने की व्यवस्था की जाए।
 

साहब कर्ज में डूबे किसान कर रहे हैं आत्महत्या

जीएसटी मुक्त डीजल दिलवाएं

किसानों को 10 हजार गुजारा भत्ता की देने की मांग

चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील  में भारतीय किसान यूनियन पूर्वांचल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष बलदाऊ सिंह यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया। नेताओं ने मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम आलोक कुमार को सौंपा ।


भारतीय किसान यूनियन के  पदाधिकारीयो ने एसडीएम  आलोक कुमार को दिए मांग पत्र में कहा है कि किसान आयोग  का गठन किसी अर्थशास्त्री की अध्यक्षता में हो, फसलों का निर्धारण न्यूनतम मूल्य की जगह अधिकतम समर्थन मूल्य में हो, स्वामीनाथन आयोग के प्रत्येक सुझाव को पूर्ण रूप से समावेश करके लागत का दो गुना मूल्य निर्धारण किया जाए।


किसान यूनियन के अध्यक्ष बलदाऊ सिंह ने कहा कि छुट्टा पशुओं एवं जंगली जानवरों से फसलों को बचाने हेतु जंगलों की तार से घेराबंदी कर उसमें पशुओं एवं जंगली जानवरों को छोड़ने की व्यवस्था की जाए। उन्होने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान कर्जदार होकर आत्महत्या कर रहे हैं। उनके सारे कर्ज  माफ किए जाए। फसलों की उत्पादन में अधिक लागत को कम करने हेतु किसानो को उनके संसाधन को ध्यान में रखते हुए जीएसटी मुक्त डीजल एवं पेट्रोल हेतु कार्ड बनाकर किसानों को वितरण कराया जाए। 60 वर्ष के उम्र के किसानों को दस हजार प्रतिमाह गुजारा भत्ता दिया जाए।


 इस मौके पर अश्वनी कुमार, विकास कुमार मौर्य, राजाराम मौर्य, राजेश गुप्ता, ईश्वर प्रसाद, प्रेमनाथ केशरी, रामदीन , प्रियांशु राज इत्यादि किसान शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*