नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा था हेल्थ एटीएम, अब नहीं होती है शोपीस मशीन से जांच
हेल्थ एटीएम को बना दिया है शोपीस
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में धूल फांक रही है मशीन
पूरे शरीर की जांच के लिए लगी थी मशीन
जरा इसे भी देख लीजिए सीएमओ साहब
चंदौली जिले के नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा हेल्थ एटीएम शोपीस बन गया है। कहने को तो हेल्थ एटीएम से पूरे शरीर की जांच जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर, ब्लड ग्रुप, प्लेटलेट्स आदि की जांच की जाती है लेकिन हेल्थ एटीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में धूल फांक रहा है। इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दो वर्ष पहले लगा हेल्थ एटीएम का अभी तक उद्घाटन ही नहीं कराया गया।
आपको बता दें कि काफी समय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रिक्त पदों में डाक रूम असिस्टेंट, एक्स-रे एक पद, लैब असिस्टेंट एक पद, वार्ड ब्वाय का दो पद, फार्मासिस्ट के तीन पद, स्वीपर के तीन पद, दंत चिकित्सक का एक, नेत्र चिकित्सा का पद रिक्त है। एक ही फार्मासिस्ट के सहारे संचालन हो रहा है। चिकित्सकों के नहीं होने से क्षेत्र वासियों को प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे प्राइवेट अस्पतालों की-डा चांदी कट रही है।
बताते चलें कि महिला चिकित्सक डा. अमृता सिंह का तबादला तो कर दिया गया लेकिन तबादला होने के बाद अभी तक कोई महिला चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हुई। इस अस्पताल में महिला चिकित्सक के नहीं होने से महिलाओं को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। गांव की महिलाएं, पुरुष चिकित्सक के सामने अपने को असहज महसूस करती है।
इस सम्बंध में डॉ अवधेश पटेल ने बताया कि हेल्थ एटीएम में तकनीकी समस्या के चलते शुरू नहीं हो पाया है। बनाने के लिए टेक्नीशियन को भी अवगत कराया गया है। रिक्त पदों व महिला चिकित्सक के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र भी भेजा गया है। हेल्थ एटीएम शुरू करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी व जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है। जब इसकी मरम्मत होगी तो सुविधा मिलने लगेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*