नौगढ़ के छह गांवों में वरुन ने हेल्थ कैंप के जरिए बांटी निशुल्क दवा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में वरून एवं आशा फॉर एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में 5 दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन क्षेत्र के 6 गांव औरवाटांड , शाहपुर, धोबही, झरीयवा , भगंडा व नौवानार तथा सोनभद्र के 4 गावों में किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में खांसी, दाद, खाज- खुजली, बुखार, आंख, कान व सर दर्द से पीड़ित गांव के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करके निशुल्क दवा दिया गया।
बताते चलें कि स्वास्थ शिविर में आए डॉ. डी.के.कन्नौजिया ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर लोगों को जागरूक करने का एक माध्यम है। रोगों का उपचार समय से कराना चाहिए नहीं तो बीमारी बढ़ने पर जटिल समस्या उत्पन्न हो जाती है। वरून के सचिव डॉ. एस.पी.सिंह ने बताया कि स्वच्छता और साफ- सफाई स्वस्थ रहने का मूल आधार है। अपने और अपने बच्चों का नाखून साफ रखें, अपने हाथों को साबुन से साफ रखे, वस्त्र की सफाई रखने और प्रत्येक दिन सुबह शाम ताजा भोजन प्रयोग करने की सलाह दिया।
उन्होंने बताया कि अपने आसपास के स्थानों को साफ सफाई करके स्वस्थ रह सकता है। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में प्रमुख रूप से श्रीप्रकाश , राम कृत, विनोद, संतोष, गोवर्धन, बिंदू, पप्पू, प्रदीप, निशा, धीरज, सरोज, ओम प्रकाश, राजेश, रामरती, संगीता समेत अन्य गांव के लोग मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*