नौगढ़ व शहाबगंज इलाके के लोगों को मिली चिकित्सा सुविधा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयं सेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में कम्यूनिटी पुलिसिंग (चन्दौली पुलिस ) के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल की पहल पर आज भी पूर्व की भाँति गरीबों और बेसहारों के लिए नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर नौगढ़ थाना परिसर चन्दौली, एवं सेमरा शहाबगंज,जनपद-चन्दौली और आर. के नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी में एक साथ आयोजित किया गया।
इस कैंप में लगभग 122 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 16(सोलह) मरीजों के मोतियाबिंद का अत्याधुनिक तकनीक पर फेको विधि द्वारा आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण कराया गया। कैम्प में आपरेशन हो चुके मरीजों का परीक्षण कर दवा दिया गया, जबकि नये मरीजों में मोतियाबिन्द के मरीजों को चिन्हित किया गया और शेष सभी मरीजों में दवा तथा चश्में का वितरण किया गया।
कैम्प का संचालन श्री सुमन्त कुमार मौर्य और आभार श्री रिंकू विश्वकर्मा ने किया। कैम्प में प्रमुख रुप से डा. अतुल शाहु, डा. राहुल प्रधान, डा. अरविन्द,डा.स्मृति,रमेश श्रीवास्तव, श्री प्रवीण नागर,आर.के सिंह सत्यानन्द रस्तोगी,शहजाद, अमरेश उपाध्याय, चन्द़शेखर शाहनी संजय पाल,जावेद भाई,सुबास विश्वकर्मा, मुजक्किर रहमान, राजेश सिंह, अजय सिंह ,संदीप दुबे,लाल बाबा,बंशनारायण यादव उस्ताद,विनोद कुमार सिंह
रामकुमार बाबा, चमचम, दिलीप गुप्ता ईत्यादि लोग मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*