जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सीएचसी नौगढ़ पर लगा स्वास्थ्य मेला, तीन सौ मरीजों का उपचार

मंगलवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित मेले का शुभारंभ  एसडीएम आलोक कुमार, सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत उर्फ सुड्डू सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर किया।
 

झाड़ फूंक से नहीं ठीक होता मानसिक रोग

भरपूर जिंदगी जीने के लिए तनाव मुक्त रहना जरूरी

चिकित्सकों ने दिए मानसिक स्वास्थ्य से संबंधिक टिप्स

चंदौली जिले के नौगढ़ में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ पर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर और मेले का आयोजन किया गया। मनोचिकित्सकों ने लोगों को तनाव मुक्त जीवन जीने के टिप्स दिए गए। साथ ही तीन सौ मरीजों की जांच कर दवा का वितरण किया गया।

मंगलवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित मेले का शुभारंभ  एसडीएम आलोक कुमार, सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत उर्फ सुड्डू सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर किया।

इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि भरपूर जिंदगी जीने के लिए तन मुक्त रहना चाहिए। तनाव मुक्त रहने के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ रहना जरूरी है। मनोचिकित्सक डॉ नितेश सिंह ने कहा कि मिर्गी से पीड़ित मरीजों को झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। मानसिक रोग विशेषज्ञ को दिखाकर इलाज कराना चाहिए।

Health mela

 मनोचिकित्सक डॉ अवधेश सिंह, डॉ.अजय सिंह‌ ने मिर्गी के लक्षण, कारण एवं उपचार के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि इसके मुख्य लक्षण हाथ पैर में झटके आना, बेहोशी के दौरे आना, मुँह से झाग निकलना, जुबान जकड़ना हैं। समय पर इलाज होने पर मरीज स्वस्थ्य हो सकता है। उन्होंने  बताया की मिर्गी आने पर लोगों को हवा आने दें, आराम से दाहिने करवट में लेटा दें। आग और पानी के पास ऐसे रोगियों को न जाने दें।

 इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राधेश्याम श्रीवास्तव, संदीप जायसवाल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल, खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार,  एबीएसए नागेंद्र सरोज, महिला चिकित्सक डॉ रश्मि सिंह, स्टाफ नर्स स्नेह लता, बसंती, जीतेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*