जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नजदीक आ रही है हिनौत घाट कांड की बरसी, इसीलिए पोस्टर कांड है चर्चा में

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में लाल सलाम का पोस्टर चिपकाए जाने और नक्सली मूवमेंट को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चा है, लेकिन पुलिसकर्मी इसे किसी शरारती तत्व की जानबूझकर परेशान करने वाली हरकत मान रहे हैं। हालांकि पोस्टर चिपकाये जाने और सुरक्षा बलों की कांबिंग बढ़ने से लोगों में इसको लेकर दहशत
 
नजदीक आ रही है हिनौत घाट कांड की बरसी, इसीलिए पोस्टर कांड है चर्चा में

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में लाल सलाम का पोस्टर चिपकाए जाने और नक्सली मूवमेंट को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चा है, लेकिन पुलिसकर्मी इसे किसी शरारती तत्व की जानबूझकर परेशान करने वाली हरकत मान रहे हैं।

हालांकि पोस्टर चिपकाये जाने और सुरक्षा बलों की कांबिंग बढ़ने से लोगों में इसको लेकर दहशत जैसी बात जरूर दिखायी दे रही है। इसी क्रम में रविवार को भी डुमरिया, रिठीया, बटौवां, बाघी के जंगलों में घुसकर सीआरपीएफ पोस्ट नौगढ़ के सुरक्षाबलों ने छानबीन किया। हालांकि पुलिस अभी इसे किसी की शरारत मान रही है लेकिन इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

नजदीक आ रही है हिनौत घाट कांड की बरसी, इसीलिए पोस्टर कांड है चर्चा में

आपको याद होगा कि 20 नवंबर 2004 को चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में हिनौतघाट गांव के पास लैंड माइन विस्फोट किया गया था और पीएसी के ट्रक को उड़ा दिया था। इसमें पुलिस और पीएसी के 18 जवान शहीद हो गए थे। यह प्रदेश की सबसे बड़ी नक्सली वारदात मानी जाती है।

हालांकि 2004 में हिनौत घाट माइंस ब्लास्ट की घटना के बाद से कोई नक्सली घटना नहीं हुई है। 2004 के बाद किसी नक्सली घटना के ना होने से और नक्सली मूवमेंट शून्य होने के बाद जिस तरह से लोगों को वनों से हटाने व उसको लेकर यह पोस्टर लगा है, उससे लोगों में एक बार फिर चिंता बढ़ गई है।

नजदीक आ रही है हिनौत घाट कांड की बरसी, इसीलिए पोस्टर कांड है चर्चा में

2017 में चंद्रप्रभा रेंज के धुसुरिया जंगल में टिफिन बम मिलने की घटना हुई थी, लेकिन जांच में उसे पुराना और जंग लगा घोषित किया गया था और उसे कोई खास तवज्जो नहीं दी गयी थी।

पोस्टर लगने के बाद से लेकर आज तक नौगढ़ इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ किसी भी प्रकार के नक्सली मूवमेंट पर पैनी नजर रखे हुए है और लोगों से भी पुलिस प्रशासन की मदद करने की अपील कर रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*