नौगढ़ इलाके में चोरी रोकने के लिए रात भर सीटी बजाते हैं होमगार्ड, पुलिस रहती है नदारद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। इन दिनों नौगढ़ थाने में तैनात होमगार्ड रात 10 बजे से लेकर भोर में 3 बजे तक गश्त करते हुए सीटी बजा रहे हैं। होमगार्डों का समूह कस्बा नौगढ़ के अलावा देवखत, सेमरा, बिंद्राबन तथा नौगढ़ – धन कुवारी मार्ग पर पैदल गश्त कर रहे हैं।
बता दें कि कस्बा नौगढ़ से लेकर गांवों तक चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। घटना को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से निकल भागते हैं लेकिन पुलिस निष्क्रिय होकर मूकदर्शक बनी हुई है। कई माह से देसी शराब, बियर शॉप, डाकखाना और गुमटियों के तालों को चोरों ने तोड़ा लेकिन पुलिस किसी भी घटना से पर्दा उठाने में नाकाम रही है।
घटनाओं के बाद नौगढ़ पुलिस के पास लकीर पीटने के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लग पा रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस की सक्रियता अगर बढ़ती है तो अंजाम दे रहे चोरों को आसानी से पकड़ा जा सकता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*