जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गंगापुर और देवदत्तपुर में लगी जन चौपाल, एसडीएम ने कराया बच्चों का अन्नप्राशन

एसडीएम  ने कहा कि चलो चन्दौली प्रसाशन आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देध्य चन्दौली जनपद के विकास कराना है। सरकार की जो योजनाये है उसे जनता के बीच मे लाना है। पहला तो यह कि लोगों को इसका लाभ मिले।
 

 चलो चन्दौली के तहत प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम

जन चौपाल  का आयोजन किया गया सरकारी योजनाओं का प्रचार

एसडीएम आलोक कुमार व बीडीओ नौगढ़ ने सुनीं समस्याएं

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में  प्राथमिक विद्यालय देवदत्तपुर और प्राथमिक विद्यालय गंगापुर में शुक्रवार को चलो चन्दौली के तहत प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जन चौपाल  का आयोजन किया गया। एसडीएम आलोक कुमार और खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने दीप प्रज्वलित कर, माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

Jan Choupal
 प्राथमिक विद्यालय गंगापुर में एसडीएम और ग्राम प्रधान मौलाना यादव ने दीप प्रज्वलित कर स्टॉल का शुभारंभ किया। यहां एसडीएम ने विभिन्न विभागों, कार्यदायी संस्था ,प्राइवेट फार्मो द्वारा लगे स्टाल का निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा तीन महिलाओं की गोद भराई, बच्चो का अन्न प्रासन्न व बच्चियों को पोजल थैलियां दी गई।

एसडीएम  ने कहा कि चलो चन्दौली प्रसाशन आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देध्य चन्दौली जनपद के विकास कराना है। सरकार की जो योजनाये है उसे जनता के बीच मे लाना है। पहला तो यह कि लोगों को इसका लाभ मिले। जन चौपाल में आए हुए प्रार्थना पत्र को संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह में गुणवत्ता पूर्ण करने का निर्देश दिया।

Jan Choupal
जन चौपाल में तहसीलदार सुरेश चंद्र , खण्ड विकास अधिकारी सुदामा यादव, एबीएसए नागेंद्र सरोज, सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रेमचंद, सीडीपीओ सरोज रानी, देवदत्तपुर ग्राम प्रधान कंचन देवी, सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*