जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आपरेशन 'बेल ब्रेक-जेल ओपन' में एक और जमानत टूटी, अब पशु तस्कर जाएगा जेल, टूट गयी उसकी बेल

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार चन्दौली पुलिस ने "बेल ब्रेक-जेल ओपन" आपरेशन  शुरू किया है, जिसके अंतर्गत अभ्यस्त एवं शातिर अपराधियों का जमानत निरस्त करा 'कर दोबारा जेल भेजा जा रहा है। 
 
 

रंग ला रहा पुलिस कप्तान का फरमान

फिर से जेल जा रहा है जसवन्त यादव

 टूट गयी है उसकी जमानत

 

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार चन्दौली पुलिस ने "बेल ब्रेक-जेल ओपन" आपरेशन  शुरू किया है, जिसके अंतर्गत अभ्यस्त एवं शातिर अपराधियों का जमानत निरस्त करा 'कर दोबारा जेल भेजा जा रहा है। 


बताते चलें कि चन्दौली पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ नकेल कसने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। उसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में चन्दौली पुलिस द्वारा इसी माह नवम्बर से "बेल ब्रेक-जेल ओपन" अभियान की शुरुआत की गई, जिसके अंतर्गत अभ्यस्त व शातिर अपराधियों को जेल में रहने देने की योजना पर काम किया जा रहा है। 


चंदौली पुलिस ने अभियोजन विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रभावी पैरवी व अन्य माध्यमों से ऐसे अपराधियों का जमानत निरस्त करा पुनः उसे जेल भेजा जाने लगा है। प्रारम्भ किए गए इस अभियान के दौरान पिछले 21 दिनों के अन्दर ही ऐसे 4 शातिर अपराधियों की जमानत निरस्त करायी जा चुकी है, जिससे उनके जेल में रहने की व्यवस्था कर दी जा रही है।


इस अभियान के क्रम में ऐसे ही एक मामले में थाना नौगढ़ द्वारा गोवध के अभ्यस्त अपराधी की जमानत निरस्त कराई गई है। 


आपको बता दें कि नौगढ़ पुलिस द्वारा किए गए अथक प्रयास एवं अभियोजन विभाग द्वारा दिए गए तर्क व पैरवी के फलस्वरूप जसवन्त यादव उर्फ यशवन्त यादव पुत्र लालता यादव निवासी ग्राम झरिया थाना चैनपुर जिला भभुआ (कैमूर) बिहार जो मु.अ.सं 44/2023 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारक अधिनियम व 177/419/420/429 आईपीसी  व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नौगढ़  का माननीय न्यायालय द्वारा दिया गया जमानतनामा व बंधपत्र निरस्त कर उसे पुनः जिला कारागार वाराणसी भेजने का आदेश दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*